11th National Ringball Championship 2026: झारखंड टीम उत्तराखंड रवाना, देवेंद्र नाथ महतो ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

11वीं नेशनल रिंगबॉल टूर्नामेंट 2026: झारखंड की पूरी तैयारी, टीम रवाना

रांची: देश में रिंगबॉल खेल के बढ़ते दायरे के बीच 11वीं नेशनल रिंगबॉल चैंपियनशिप 2026  (11th National Ringball Championship 2026) को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2 से 4 जनवरी तक देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल में आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर की राज्य टीमें हिस्सा लेंगी।

इसी क्रम में बुधवार को झारखंड राज्य रिंगबॉल टीम रांची रेलवे स्टेशन से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई। खिलाड़ियों की विदाई के मौके पर माहौल उत्साह और जोश से भरा नजर आया।

11th National Ringball Championship 2026: झारखंड रिंगबॉल टीम मिशन उत्तराखंड पर, देवेंद्र नाथ महतो ने दी जीत की शुभकामनाएं

इस अवसर पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया और राज्य का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “झारखंड के खिलाड़ी मेहनत और जज्बे के लिए जाने जाते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर शानदार प्रदर्शन करेंगे।”

झारखंड से रवाना हुई पुरुष वर्ग की टीम पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ उत्तराखंड के लिए निकली है। खिलाड़ियों को जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी गईं।

विदाई कार्यक्रम में स्टेट रिंगबॉल एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष श्री नवीन कुमार महतो और सचिव श्री संजीव रंजन प्रसाद भी मौजूद रहे। दोनों पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को अनुशासन, टीम भावना और खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया।

इसे भी पढ़ें: IND vs PAK Final 2025: भारत बना एशिया कप चैंपियन, फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाया

11th National Ringball Championship 2026: Jharkhand Team
11th National Ringball Championship 2026: Jharkhand Team

Jharkhand Ringball Team: पुरुष वर्ग के खिलाड़ी

धीरज (कप्तान),

गोविंदा (उपकप्तान),

दिलीप, खुदीराम, कुलदीप, नीतेश, नवेंदु, ज्योति, मुन्ना, विजय, विनय, त्रिवेणी, नीतीश।

झारखंड की टीम से राज्यवासियों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। अब सभी की निगाहें उत्तराखंड में होने वाले मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां झारखंड के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने उतरेंगे।

 

इसे भी पढ़ें

 

सारंडा वन्य जीव अभयारण्य मामला: सुप्रीम कोर्ट से झारखंड सरकार को हरी झंडी, सारंडा जंगल के 31,468 हेक्टेयर क्षेत्र होगा वाइल्डलाइफ सेंचुरी

Leave a Comment