JPSC-1 Scam: Ranchi’s ADM Rajeshwar Nath Alok and many others surrendered in CBI court
रांची के ADM राजेश्वर नाथ आलोक सहित कई अन्य लोगों ने बहुचर्चित JPSC-1 नियुक्ति (JPSC-1 Scam) घोटाले के मामले में CBI कोर्ट में सरेंडर किया है। प्रत्येक को 10-10 हजार रुपये के दो निजी मुचलके पर नियमित जमानत दी गई है। इससे पहले उन्हें हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत प्राप्त हो चुकी थी। CBI कोर्ट में सरेंडर के बाद बेल बांड जमा करने का निर्देश दिया गया था। इस मामले में CBI की चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लिया और आरोपियों को समन जारी किया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की आशंका बढ़ गई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने CBI कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की, लेकिन कोर्ट ने सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। इसके बाद सभी ने हाईकोर्ट से राहत की गुहार लगाई, जहां ADM राजेश्वर नाथ आलोक समेत कई आरोपियों को जमानत मिली।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद CBI ने साल 2012 में इस घोटाले (JPSC-1 Scam) की जांच शुरू की थी। 12 साल की जांच के बाद CBI ने 64 आरोपियों के खिलाफ विशेष कोर्ट में चार्जशीट दायर की। जांच में नियुक्ति प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं के प्रमाण सामने आए हैं। उल्लेखनीय है कि जिन लोगों ने इस नियुक्ति के जरिए नौकरी हासिल की, वे आज वरीय पदाधिकारी बनकर सेवा दे रहे हैं।