Site icon Rise News

Jharkhand IAS Transfer: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले 25 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग

Jharkhand IAS Transfer: झारखंड में 25 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर

 

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है। इसमें मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल से लेकर राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी तक शामिल हैं।

जारी सूची के मुताबिक राज्यपाल के प्रधान सचिव नितीन मदन कुलकर्णी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड, राँची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

अरवा राजकमल को जहां भवन निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है तो वहीं नितिन मदन कुलकर्णी को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।

अरवा राजकमल भवन निर्माण विभाग के सचिव के साथ झारखंड राज्य भवन निर्माण विभाग लिमेटड का प्रबंध निदेशक और झारखंड भवन नयी दिल्ली का स्थानीक आयुक्त का पदभार भी संभालेंगे। विप्रा भाल राज्यपाल की प्रधान सचिव बनायी गयी है।

वहीं भवन निर्माण विभाग के सचिव मनीष रंजन को स्थानान्तरित कर लोक प्रशासन संस्थान रांची का निदेशक बनाया गया है। खाद्य सार्वजनिक विभाग के सचिव डॉ अमिताभ कौशल को अब सूचना प्रद्यौगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा योजना विकास विभाग के सचिव मस्त राम मीणा को पेयजल स्वच्छता विभाग का के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को नगर विकास विभाग के प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है। राजेश कुमार शर्मा को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से हटाकर आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है।

लंबे समय से कृषि विभाग के सचिव रहे अबू बकर सिद्दीकी को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भेजा गया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार को वाणिज्य कर आयुक्त बनाया गया है।

मनरेगा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मंजूनाथ भजंत्री को दिया गया है। इस बाबत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है।

 

Exit mobile version