Site icon Rise News

Jharkhand Assembly Elections Result 2024:बरहेट से हेमंत सोरेन 39791 वोटों से BJP प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम को हराया

Barhait Assembly Election Result 2024: बरहेट विधानसभा क्षेत्र से झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम को करीब 39791 वोटों से शिकस्त दी है। इस सीट से हेमंत सोरेन को कुल 95612 वोट मिले।

jharkhand election results 2024:

वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गमालियल हेंब्रेम को सिर्फ 55821 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। बरहेट एसटी रिजर्व सीट है और यह झामुमो का गढ़ है।

हेमंत सोरेन के सामने बीजेपी के उम्मीदवार गमालियल हेम्ब्रम हैं। हेमंत सोरेन बरहेट से 2014 और 2019 में भी विधायक रह चुके हैं। इस बार उनके सामने बीजेपी ने नए चेहरे को उतारा है, जिनका अनुभव कुछ बहुत ज्यादा नहीं है।

Exit mobile version