Jharkhand liquor case: झारखंड शराब घोटालें में आरोपी IAS अधिकारी विनय चौबे को मिली बेल (IAS Vinay Chaubey)

Jharkhand liquor case: 92 दिन बाद भी चार्जशीट नहीं, IAS विनय चौबे को मिली बेल (IAS Vinay Chaubey got bail)

रांची। झारखंड के चर्चित शराब घोटाले मामले (Jharkhand liquor case) में जेल में बंद वरीय IAS अधिकारी विनय चौबे (IAS Vinay Chaubey) को बड़ी राहत मिली है। एसीबी (ACB) की विशेष अदालत ने उन्हें BNSS की धारा 187(2) के तहत जमानत प्रदान की है। कोर्ट ने जमानत देते समय कुछ शर्तें भी तय की हैं। कोर्ट ने उन्हें BNSS की धारा 187(2) के तहत जमानत प्रदान की है।

Jharkhand liquor case: 92 दिनों के बाद मिली राहत (IAS Vinay Chaubey got bail)

IAS विनय चौबे की गिरफ्तारी को आज 92 दिन पूरे हो गए, लेकिन इस दौरान ACB  चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई। इसी आधार पर कोर्ट ने माना कि आरोपी को जमानत दी जा सकती है।
विनय चौबे की ओर से अधिवक्ता देवेश आजमानी ने अदालत में पक्ष रखा।

Jharkhand liquor case: IAS विनय चौबे को को इन शर्तें पर मिली जमानत (IAS Vinay Chaubey got bail)

कोर्ट ने जमानत देते समय साफ कहा कि चौबे को सभी शर्तों का पालन करना होगा:

  • राज्य से बाहर जाने से पहले कोर्ट को सूचना देनी होगी।
  • ट्रायल खत्म होने तक वे अपना मोबाइल नंबर नहीं बदल सकेंगे।
  • 25-25 हजार रुपये के दो निजी मुचलके भरने होंगे।

Jharkhand liquor case: गिरफ्तारी कब हुई थी? (IAS Vinay Chaubey got bail)

ACB ने 20 मई 2025 को विनय चौबे को शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ पूरी होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और तब से वे न्यायिक हिरासत में थे।
शराब घोटाले में गंभीर आरोपों के कारण राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। अब जमानत मिलने के बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है, हालांकि कोर्ट की शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा।

इसे भी पढ़े….

<

p class=”entry-title”>JPSC-1 Scam: JPSC-1 नियुक्ति घोटाले के मामले में रांची के ADM राजेश्वर नाथ आलोक समेत कई लोगों ने किया CBI कोर्ट में सरेंडर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment