IAS Transfer in Jharkhand: IAS छवि रंजन का फिर से तबादला (IAS Chhavi Ranjan Transfer Notice)

IAS Chhavi Ranjan Transfer Notice: झारखंड में प्रशासनिक फेरबदल, IAS छवि रंजन का हुआ तबादला

रांची: झारखंड में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बदलाव किया गया है। IAS अधिकारी छवि रंजन (IAS Chhavi Ranjan Transfer Notice) को NRHM निदेशक के पद से हटाकर स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया है। इस संबंध में सरकार की ओर से आज आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया।

गौरतलब है कि हाल ही में छवि रंजन का निलंबन समाप्त होने के बाद उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NRHM) का निदेशक बनाया गया था। हालांकि, इस पद पर उनकी तैनाती को ज्यादा समय नहीं हो सका और कुछ ही दिनों के भीतर उनका पुनः तबादला कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: प्रीमियर सेवा लागू होने से झारखंड प्रशासनिक सेवा से सीधे SDO पद नियुक्ति होगी, 10 वर्ष में हो जाएंगे IAS में प्रमोट

नई व्यवस्था के तहत अब छवि रंजन स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। प्रशासनिक हलकों में इस फैसले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं, लेकिन सरकार की ओर से तबादले के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में चल रही योजनाओं और प्रशासनिक कार्यों को गति देने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है। फिलहाल, सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में इस फेरबदल के बाद विभागीय स्तर पर क्या प्रभाव देखने को मिलता है।

IAS Chhavi Ranjan Transfer Notice
IAS Chhavi Ranjan Transfer Notice

 

 

https://risenews.in/15-ias-officers-transferred-in-jharkhand-15-ias-officers-transferred-and-posted-on-the-last-day-of-2025-in-jharkhand/

18 IPS Transfer in Jharkhand: झारखंड में साल के आखिरी दिन IPS की ट्रांसफर-पोस्टिंग, कई अफसरों को प्रमोशन भी मिला

Leave a Comment