18 IPS Transfer in Jharkhand, कई अफसरों को मिला प्रमोशन
रांची: झारखंड सरकार ने 2025 की आखिरी दिन 31 दिसंबर को 18 IPS की ट्रांसफर-पोस्टिंग (18 IPS Transfer in Jharkhand) की है. इनमें से कई आईपीएस को प्रोन्नति भी दी गई है. बुधवार शाम राज्य सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, आईजी रांची के पद पर कार्यरत 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज कौशिक को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर प्रोन्नति दी गई है. प्रोन्नति के बाद उन्हें अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) में एडीजी बनाया गया है. साथ ही, वे अगले आदेश तक अपने वर्तमान पद आईजी रांची का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे.
18 IPS Transfer in Jharkhand: अजय लिण्डा सीआईडी के नए आईजी
2008 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय लिण्डा को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रैंक में प्रोन्नति देते हुए सीआईडी का नया आईजी नियुक्त किया गया है. वहीं, 2010 बैच के नौशाद आलम अंसारी डीआईजी, स्पेशल ब्रांच के पद पर पहुंचे. इसके अलावा, 2012 बैच के कौशल किशोर को प्रोन्नति के साथ डीआईजी पलामू और अंजनी कुमार झा हजारीबाग डीआईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी बैच के मो. अर्शी को डीआईजी प्रोन्नति देकर होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवा में डीआईजी बनाया गया है, जबकि आनंद प्रकाश को डीआईजी बोकारो के पद पर तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें : 48 IPS अधिकारियों का तबादला, रांची के नगर SP राजकुमार मेहता बनें जामताड़ा के SP
श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे सिमडेगा के एसपी होंगे
2015 बैच के आईपीएस अधिकारी श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे को राज्यपाल के एडीसी के पद से हटाकर सिमडेगा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. 2017 बैच के कैलाश करमाली को एसपी रेल धनबाद से स्थानांतरित कर समादेष्टा, होमगार्ड रांची नियुक्त किया गया है. वहीं, 2022 बैच के शिवम प्रकाश को चक्रधरपुर के एसडीपीओ पद से हटाकर राज्यपाल का नया एडीसी बनाया गया है. इसके अतिरिक्त, 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी निखिल राय और सुश्रुति को प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी), रांची में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापित किया गया है.
18 IPS Transfer in Jharkhand: अविनाश कुमार जैप-7 के कमांडेंट
गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से नवनियुक्त आईपीएस अधिकारियों में अविनाश कुमार को हजारीबाग स्थित झारखंड आर्म्ड पुलिस-7 (जैप-7) का कमांडेंट बनाया गया है. इसी तरह दीपक कुमार को देवघर में झारखंड आर्म्ड पुलिस-5 के कमांडेंट के पद पर पोस्टिंग दी गई है. रोशन गुड़िया को एसपी सीआईडी के पद पर नियुक्त किया गया है. मजरूल होदा (उप-निदेशक, पुलिस अकादमी), राजेश कुमार (समादेष्टा, जैप-6) और श्रीराम शमद (एसपी, एसीबी) शामिल हैं।अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है और जिन्हें नई पदस्थापना नहीं दी गई है, उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़े:

