Jharkhand Vidhansabha Election 2024: पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर का दावा, “रुझान परिणामों में बदलेंगे”

रांची: #JharkhandElection2024 की मतगणना को लेकर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, “रुझान परिणामों में बदलेंगे।

JharkhandElection2024 के रुझान अच्छे आ रहे हैं और मार्जिन लगातार बढ़ता दिख रहा है… चाहे किसानों के कर्ज माफ करने की बात हो या 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की, उसका परिणाम दिखाई दे रहा है… भाजपा ने बार-बार ऐसी राजनीति करने की कोशिश की है, जब जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री को जेल भेजकर सरकार का बहुमत लूटने की कोशिश की।

हमने भाजपा द्वारा किए गए सभी प्रयासों को खत्म करने का काम किया है। अगर भविष्य में भी कोई ऐसी कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।”

Leave a Comment