दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों में दुमका विधानसभा सीट पर JMM के उम्मीदवार बसंत सोरेन ने 14,588 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने BJP के उम्मीदवार सुनील सोरेन को 14,588 वोटों के अंतर से हराकर यह सीट अपने नाम की। बसंत सोरेन को कुल 95,685 वोट मिले।