Ansh-Anshika: लापता अंश-अंशिका (Ansh-Anshika) रामगढ़ के चितरपुर से बरामद
रांची : रांची के धुर्वा इलाके से लापता हुए दोनों मासूम भाई बहन अंश और अंशिका (Ansh-Anshika) को पुलिस ने रामगढ़ जिले के चितरपुर से सकुशल बरामद कर लिया है. इस बड़ी सफलता के साथ ही कई दिनों से चला आ रहा तलाश अभियान खत्म हो गया है. बच्चों के मिलते ही पूरे झारखंड में राहत की लहर दौड़ गई है.
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर दोनों बच्चों को रामगढ़ जिले के चितरपुर इलाके से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। बच्चों के मिलने की खबर से परिजनों के साथ-साथ इलाके में भी राहत का माहौल है.
Ansh-Anshika: SP खुद अंश-अंशिका को लाने रवाना
मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के एसपी स्वयं रामगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं ताकि बच्चों को सुरक्षित रांची लाया जा सके. पुलिस सूत्रों के अनुसार बच्चों की प्राथमिक जांच की जा रही है और जल्द ही उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अपहरण और मानव तस्करी के एंगल से भी जांच कर रही है.
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच में इनकी भूमिका बच्चों के लापता होने से जुड़ी बताई जा रही है. पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि बच्चों को किन परिस्थितियों में वहां ले जाया गया था और इसके पीछे क्या कारण थे.

पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं. मेडिकल जांच और औपचारिकताओं के बाद उन्हें जल्द ही परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई.
Ansh-Anshika: रांची पुलिस ने चार लाख का इनाम किया था घोषित
बता दें कि रांची पुलिस ने 13 दिनों से लापता बच्चों की सूचना देने वाले को चार लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी की थी. इसके अलावा रांची पुलिस ने गंतव्य केयर फाउंडेशन नाम के एनजीओ के साथ मिलकर पोस्टर अभियान की भी शुरुआत की थी. वहीं दूसरी तरफ एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस 5000 से अधिक मोबाइल नंबरों और लगभग 2000 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही थी.
सभी जन साधारण से अनुरोध है कि यदि लापता लड़का एवं लड़की कहीं मिलता /दिखता है तो इसके संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में या निम्नांकित फोन नम्बर पर संपर्क कर इसकी सूचना दें. जानकारी देने वाले को 2,00,000/- धन राशि से पुरस्कृत किया जायेगा.
Email… pic.twitter.com/lvBfXK2iXb
— Ranchi Police (@ranchipolice) January 12, 2026
