IPS Kuldeep Dwivedi: CBI में बड़ा फेरबदल: IPS कुलदीप द्विवेदी और सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी बनें Joint Director
रांची: झारखंड कैडर के 2005 बैच के IPS अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में संयुक्त निदेशक (Joint Director) पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह फिलहाल CBI में उप महानिरीक्षक (DIG) के पद पर कार्यरत थे। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, द्विवेदी का कार्यकाल 17 जनवरी 2026 तक रहेगा। यह अवधि उनकी 5 साल की प्रतिनियुक्ति पूरी होने तक या फिर अगले आदेश तक प्रभावी होगी।

IPS Kuldeep Dwivedi: असम-मेघालय कैडर के अधिकारी को भी प्रमोशन
CBI में एक और अहम पदोन्नति के तहत असम-मेघालय कैडर के 2007 बैच के IPS अधिकारी सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी को भी संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 29 अक्टूबर 2029 तक तय किया गया है।
IPS Kuldeep Dwivedi: ACC की मुहर
इन नियुक्तियों पर कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने औपचारिक मंजूरी दी है। आदेश कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) की ओर से जारी किए गए। इस फेरबदल के साथ CBI में नेतृत्व और अधिक मज़बूत होने की उम्मीद है। दोनों अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अनुशासन और सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।

इसे भी पढ़े….