Gangster Uttam Yadav Encounter: चतरा में मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी ढेर, बिहार-झारखंड सीमा पर टाइगर ग्रुप का आतंक खत्म
Chatra: झारखंड के चतरा जिले में शनिवार देर शाम पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात अपराधी और टाइगर ग्रुप का सरगना उत्तम यादव ढेर हो गया। चतरा पुलिस अधीक्षक ने Gangster Uttam Yadav Encounter की आधिकारिक पुष्टि की है।
Gangster Uttam Yadav Encounter: पुलिस और अपराधियों के बीच गोलाबारी
सूत्रों के मुताबिक, यह मुठभेड़ सिमरिया थाना क्षेत्र के जबड़ा इलाके में हुई। जानकारी मिलने पर चतरा और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। तभी उत्तम यादव ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस दौरान उत्तम यादव को छाती, पेट और जांघ में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा।
Read Also: गैंगस्टर मयंक सिंह कौन है? लॉरेंस बिश्नोई का भरोसेमंद साथी, मंत्री से जबरन वसूली, 50 मामले दर्ज
Gangster Uttam Yadav Encounter: 50 हजार का इनामी अपराधी
बिहार सरकार ने उत्तम यादव (Gangster Uttam Yadav Encounter) पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, फिरौती और फायरिंग जैसे संगीन अपराधों के दर्जनों मामले दर्ज थे। लंबे समय से पुलिस और प्रशासन के लिए वह सिरदर्द बना हुआ था।
Gangster Uttam Yadav Encounter: हाल ही में दी थी पुलिस को खुली चुनौती
करीब दो महीने पहले उत्तम यादव ने हाथ में AK-47 लेकर वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने चतरा और हजारीबाग के व्यवसायियों को लेवी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं, 22 जून को हजारीबाग में श्री ज्वेलर्स पर हुए गोलीकांड की जिम्मेदारी भी उसने ली थी। इसी दिन उसने कार्बाइन के साथ एक और धमकी भरा वीडियो जारी कर पुलिस को चुनौती दी थी।
Read Also: झारखंड के कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह एनकाउंटर में ढेर
Gangster Uttam Yadav Encounter: शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पुलिस ने उत्तम यादव (Gangster Uttam Yadav Encounter)के शव को चतरा सदर अस्पताल भेजा। देर रात दंडाधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Gangster Uttam Yadav Encounter: टाइगर ग्रुप का आतंक खत्म
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि Uttam Yadav Encounter के बाद झारखंड-बिहार सीमा पर सक्रिय टाइगर ग्रुप का नेटवर्क काफी हद तक कमजोर हो गया है। हालांकि, उसके गुर्गों की तलाश अब भी जारी है।
इसे भी पढ़े

Gangster Aman Sahu Encounter: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का पलामू में एनकाउंटर
