Jharkhand Vidhansabha Election2024: नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी 33733  वोटों से चुनाव हारे

रांची: चंदनकियारी में JMM उम्मीदवार उमाकांत रजक 33 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी को हरा दियें। जिसमें जेएमएम के उमाकांत रजक ने 89153 वोट हासिल किए। दूसरे नंबर पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार अर्जुन रजवार रहे और उन्हें 55727 वोट मिला।

तो वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी रहे और उन्हें केवल 55621 वोट ही मिले। बता दें कि अमर कुमार बाउरी पिछली विधानसभा में भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष थे। उनकी हार भाजपा के लिए बड़ी हार है।

Leave a Comment