15 IAS Transfer in Jharkhand: झारखंड में 2025 के अंतिम दिन 15 IAS अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, IAS अमिताभ कौशल बनें उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव

15 IAS Transfer in Jharkhand: झारखंड सरकार ने साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को, 15 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग (15 IAS Transfer in Jharkhand) कर दिया गया. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से बुधवार देर शाम जारी अधिसूचना जारी कर दी गई.

15 IAS Transfer in Jharkhand: IAS अमिताभ कौशल को उत्पाद और मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव बनाया गया

2001 बैच के IAS अमिताभ कौशल को अब प्रधान सचिव, उत्पाद और मद्य निषेध विभाग बना दिया गया है. पहले वे वाणिज्य कर विभाग में सचिव थे. ये अधिकारी अब नए पद पर जाकर अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे और पुराने पद से मुक्त हो जाएंगे.

15 IAS Transfer in Jharkhand: IAS अमित कुमार  को बनाया गया वाणिज्य कर विभाग के सचिव

2010 बैच के IAS अमित कुमार को वाणिज्य कर आयुक्त के साथ-साथ वाणिज्य कर विभाग का सचिव भी बनाया गया है. वे अपने मौजूदा पद का अतिरिक्त काम भी देखते रहेंगे. इसी बैच के राजीव रंजन को योजना और विकास विभाग के विशेष सचिव पद से हटाकर अपर सदस्य, राजस्व पर्षद पर लगाया गया है और अबु इमरान को वित्त विभाग में सचिव (व्यय) की पोस्ट दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand IPS Transfer: 48 IPS अधिकारियों का तबादला, रांची के नगर SP राजकुमार मेहता बनें जामताड़ा के SP

IAS छवि रंजन को NHM का अभियान निदेशक बनाया गया

2011 बैच के IAS छवि रंजन अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) का अभियान निदेशक बना दिया गया है. इसके अलावा, 2021 बैच के आशीष गंगवार, जो छतरपुर के एसडीओ थे, अब धनबाद के नगर आयुक्त होंगे. हुसैनाबाद के एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता को हजारीबाग का नगर आयुक्त बनाया गया है. रांची सदर के एसडीओ उत्कर्ष कुमार को पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) का उप विकास आयुक्त लगाया गया है. सन्नी राज धनबाद के उप विकास आयुक्त होंगे  इसके साथ ही को रिया सिंह हजारीबाग के उप विकास आयुक्त बनाया गया है.

IAS कुमार रजत को बनाया गया रांची सदर के नये एसडीओ 

नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारियों की सूची में 2023 बैच के कई IAS अधिकारियों को महत्वपूर्ण क्षेत्रों की कमान सौंपी गई है. कुमार रजत को रांची सदर का नया एसडीओ बनाया गया है. इसके अलावा, लोकेश बारंगे को धनबाद, आदित्य पांडेय को हजारीबाग सदर, अर्नव मिश्रा को धालभूम (जमशेदपुर), और अभिनव प्रकाश को सरायकेला-खरसावां का एसडीओ नियुक्त किया गया है. ये नए अधिकारी ग्रामीण और शहरी इलाकों में कानून-व्यवस्था और विकास के काम संभालेंगे.
कार्मिक विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन अधिकारियों को वर्तमान प्रभार से मुक्त किया गया है, वे अविलंब कार्मिक विभाग में योगदान देंगे. इन तबादलों से झारखंड की प्रशासनिक व्यवस्था में नई जान आएगी, और ये साल के अंत में एक बड़ा कदम है.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand liquor case: झारखंड शराब घोटालें में आरोपी IAS अधिकारी विनय चौबे को मिली बेल (IAS Vinay Chaubey)

तबादला सूच देखें ,कौन कहां से कहां गया

 नाम                                             पहले कहां थे      अब कहां
    
1अमिताभ कौशल वाणिज्यकर उत्पाद एवं मद्य निषेध
2अमित कुमार  वाणिज्यकर आयुक्त सचिव, वाणिज्यकर
3राजीव रंजन योजना एवं विकास   अपर सदस्य, राजस्व पर्षद
4अमु इमरान    हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर सचिव  वित्त विभाग (व्यय)
5छवि रंजन                      प्रतीक्षारत                        अभियान निदेशक, NHM
6उत्कर्ष कुमारएसडीओ रांची    उप विकास आयुक्त, पश्चिम सिंहभूम
7आशीष गंगवार  एसडीओ छतरपुर  नगर आयुक्त, धनबाद
8ओम प्रकाश गुप्ता एसडीओ हुसैनाबाद नगर आयुक्त, हजारीबाग
9सन्नी राज  एसडीओ चतराउप विकास आयुक्त, धनबाद
10रिया सिंह    एसडीओ कोडरमा उप विकास आयुक्त, हजारीबाग
11अभिनव प्रकाश  प्रतीक्षारत एसडीओ, सरायकेला
12अर्नव मिश्रा  प्रतीक्षारत  एसडीओ, जमशेदपुर
13आदित्य पांडेय प्रतीक्षारत एसडीओ, हजारीबाग
14कुमार रजत  प्रतीक्षारत एसडीओ, रांची
15लोकेश बारंगे  प्रतीक्षारत एसडीओ, धनबाद

IAS Transfer in Jharkhand

IAS Transfer in Jharkhand
IAS Transfer in Jharkhand 2025

 

 

 

 इसे भी पढ़ें 

Jharkhand liquor case: झारखंड शराब घोटालें में आरोपी IAS अधिकारी विनय चौबे को मिली बेल (IAS Vinay Chaubey)