10 IPS Promotion in Jharkhand: झारखंड के 10 IPS अधिकारियों को सशर्त प्रमोशन
रांची: झारखंड सरकार ने नये साल की शुरुआत में झारखंड कैडर के 10 IPS अधिकारियों का प्रमोशन (Promotion) दे दिया है। ये सभी 2016 बैच के IPS अधिकारी हैं। जिन लोगों को प्रमोशन मिला है, उनके नाम अंजनी अंजन, सौरभ, अमित रेणु, ऋषभ कुमार झा, शंभु कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, पूज्य प्रकाश, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह और मुकेश कुमार हैं।
10 IPS Promotion in Jharkhand: 10 IPS अधिकारी Pay Level-12 of Pay Matrix में प्रमोट
ये सभी अधिकारी अब जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड के Pay Level-12 of Pay Matrix में प्रमोट (Promotion) कर दिए गए हैं। इससे उनकी सैलरी में इजाफा होगा। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।
10 IPS Promotion in Jharkhand: 2016 बैच के 10 IPS अधिकारियों का प्रमोशन
संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें 2016 बैच के 10 IPS अधिकारियों को प्रोमोशन दिया गया है। इन अधिकारियों को सशर्त प्रोमोशन (Promotion) दी गई है। प्रोन्नति की मुख्य शर्त यह है कि वे अगले स्लॉट में उपलब्ध कराए गए प्रशिक्षण के दौरान MCTP (Mid-Career Training Programme) फेज-III को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे।
10 IPS Promotion in Jharkhand: प्रमोशन पाने वाले 10 IPS अधिकारी
- अंजनी अंजन
- सौरभ झा
- अमित रेणु
- ऋषभ कुमार झा
- शम्भु कुमार सिंह
- अजय कुमार सिन्हा
- पूज्य प्रकाश
- सहदेव साव
- अमित कुमार सिंह
- मुकेश कुमार
10 IPS Promotion in Jharkhand: झारखंड के 10 IPS अधिकारियों का सशर्त प्रमोशन
झारखंड सरकार की ओर से जो अधिसूचना जारी की गई है, उसमें प्रोन्नति(Promotion) की भी शर्त लगाई गई है। प्रोन्नति की मुख्य शर्त यह है कि वे अगले स्लॉट में उपलब्ध कराए गए प्रशिक्षण के दौरान MCTP (Mid-Career Training Programme) फेज-III को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि प्रमोशन (Promotion) तब तक प्रभावी रहेगा, जब तक ये अधिकारी MCTP फेज-III ट्रेनिंग पूरी नहीं कर लेते।
यह प्रशिक्षण अधिकारियों के नेतृत्व कौशल और प्रशासनिक क्षमता को और विकसित करने के लिए अनिवार्य है। इन अधिकारियों की प्रमोशन से न केवल इन अधिकारियों की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, बल्कि राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सुधार की उम्मीद की जा रही है।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand IAS Promotion: झारखंड के 6 गैर-असैनिक सेवा अधिकारियों का IAS में प्रमोशन